मिथुन लग्न मे आठवें भाव मे मंगलीक भंग योग-
मिथुन लग्न मे आठवें भाव मे मंगलीक भंग योग –
मिथुन लग्न मे आठवें भाव मे बैठा मंगल मंगलीक नही माना जायेगा क्यों की आठवें भाव मे मंगल उच्च के हो जाते है जो की अच्छा फल देने बाध्य हो जाते है और विपरीत राजयोग में आने के कारण भी मंगलीक भंग योग बनाता है। लेकिन विपरीत राजयोग के लिए लग्नेश बली होना अवश्य होता है ध्यान रखें ।
नोट -ग्रहों का बल और और डिग्री वाइज अवश्य चेक कर लें ।