मकर राशि में गोचर का चंद्र (शुभ/अशुभ )कैसे देखें –
मकर राशि में गोचर का चंद्र (शुभ/अशुभ )कैसे देखें –
चंद्र देवता एक ऐसा ग्रह है जो ज्योतिष में सबसे तेज़ चाल से चलता है जिसका असर हमारे मन,मानसिक और स्वभाव में भी फर्क पड़ता है वो भी बहुत तेज़ी से।चंद्र एक राशि में सवा दो दिन ही रहता है बल्कि बाकी ग्रहों से सबसे कम समय में अपनी राशि बदलता है सही कार्य मुहूर्त या यात्रा देखने में चंद्र देवता का अहम रोल होता है चंद्र देव के अनुसार हमारा कार्य सही होगा या नहीं या यात्रा तो सभी करते हैं,लेकिन कभी सफलता तो कभी असफलता हाथ लगती है। यात्रा कभी इतनी सुखद होती है कि दौड़-धूप भरी जिंदगी की सभी थकान दूर हो जाती है। कभी यात्रियों को दुर्घटना के कारण जान भी गंवानी पड़ जाती है। आखिर क्या है इसका रहस्य? ज्योतिष के मुताबिक हम खुद अपनी नाम राशि या जन्म राशि के अनुसार चंद्र कहाँ गोचर कर रहा है या अपनी ही नाम राशि या जन्म राशि से गोचर का चंद्र चौथे,आठवें,या बारहवें तो नहीं यह देखना अति आवश्यक है यदि अपनी ही नाम राशि या जन्म राशि से गोचर का चंद्र चौथे,आठवें और बारहवें हो तो शुभ नहीं होता अगर ऐसा हो तो हमें यात्रा या शुभ काम में जाने के लिए परहेज़ करना चाहिए ।
मकर राशि वालों के लिए गोचर का चंद्र शुभ या अशुभ उदाहरण सहित –
मकर राशि (नाम हो या जन्म ) वालों के गोचर का चंद्र चौथे(मेष),आठवें(सिंह),बारहवें(धनु) हो तो शुभ नहीं माना जाता उस दिन मकर राशि वालों को यात्रा या शुभ काम नहीं करना चाहिए ।( इसमें योगकारक और मारक नहीं देखा जायेगा सिर्फ गोचर के अनुसार ही देखा जायेगा )
गोचर का चन्द्रमा कैसे देखें -यदि आप गोचर का चंद्र देखना चाहते है के कौन सी राशि में है तो आप अख़बार,जंत्री या कोई धार्मिक कैलेंडर में देख सकते है उसी दिन/तारीख को।
उपाय -अगर गोचर का चंद्र आपका सही ना हो तो आप चावल,दही,सफ़ेद बर्फी,या सफ़ेद चीज़ें दान दे कर ॐ चंद्रमसे नमः का जाप करके जा सकते है इससे आने वाली प्रॉब्लम कम हो सकती है !
नोट -अगर आपको समझ ना आये तो किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह अवश्य लें
जानिए आपकी लग्न कुंडली में विदेश योग है या नहीं ?
Contact Best Astrologer in India – Astrologer Ashwani Jain
एस्ट्रोलॉजर अश्वनी जैन जोशी एस्ट्रो ज्ञान गंगा ग्रुप,से अपनी जन्मकुंडली दिखाएँ। आप उनसे व्हाट्सएप +91 9914012222, के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श कर सकते हैं या info@astrologerashwanijain.com या jainashwani551@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं।
Get your horoscope read from the joshi astro gyan ganga group – Astrologer Ashwani Jain. You can consult him online via whatsapp +91 9914012222, or send an email at info@astrologerashwanijain.com or jainashwani551@gmail.com