Some important things-कुछ महत्वपूर्ण बातें -2
1.कुछ लोग वार के अनुसार वस्त्र पहनते है, यह हर किसी के लिए सही नहीं होता क्यूंकि कुंडली मे जो ग्रह अच्छे है उसके ही वस्त्र पहनना चाहिए जो बुरे है उसके नहीं पहनना चाहिए !
2.मंत्र जाप करने के बाद अरदास या प्राथना अवश्य करनी चाहिए !
3.बिना कुंडली दिखाए रत्न धारण नहीं करना चाहिए !
4.कांटे के पौधे लगाने से शनि और राहु बली होता है जिसकी कुंडली मे शनि राहु खराब हो या नीच, बुरे हो उनको कांटे के पौधों से दुरी रखना चाहिए !
5.दान किसी भी जरूरमंद को दें तो ज्यादा फाईदा करेगा !
6.कछुआ और मछलीयों को आटे की गोली डालने से क़र्ज़ मुक्ति होती है ! लेकिन कुंडली अनुसार डालना चाहिए !
7.जैसे की हमें शरीरीक दिक्कत परेशानी होती है और हमें खाने पीने का परहेज़ होता है उसी तरह हमें कुंडली अनुसार दान पुनः मंत्र जाप रंग कौन सा पहने इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए !
8.कोई भी ग्रह की चीज़ बिना जानकारी लिए उसे दबाये मत ! क्यूंकि की इनके परिणाम उल्ट भी हो सकते है !
9.गूगल की धूनी वास्तु दोष और नेगेटिव एनर्जी को दुर करती है !
10.घर पर मुर्तिया ना रखें !मूर्तियां हमेशा मंदिर मे होती है ज़ब की उनकी प्राण प्रतिष्ठा होती है !