Planetary food
ग्रहों के मुताबिक खाने वाली चीज़ें –
आपकी लग्न कुंडली मे जो ग्रह अच्छे हो उससे सम्बन्धी चीज़ें खाने से और अच्छा फल देते है लेकिन किसी अच्छे ज्योतिषचार्य से अवश्य सलाह लें !
सूर्य ग्रह =सूर्य के अच्छे फल प्राप्त करने के लिए गेहूं, गुड़, शक़्कर गुड़ वाली,आटे का मीठा हलवा,दलिया,सेब इत्यादि का उपयोग कर सकते है !
चंद्र ग्रह =गन्ने का जूस,दूध,चीनी,आइसक्रीम,सफ़ेद बर्फी, चावल, खीर !
मंगल ग्रह =सेब शक़्कर गुड़ वाली,टमाटर, मीठा हलवा आटे का,स्ट्रॉबेरी,गाजर, मसूर की दाल !
बुध ग्रह=खीरा,हरी सब्ज़ीयां, पालक,हरि मुंग की दाल,तुलसी, हरि मिर्च !
गुरु=चने की दाल,केले, पपीता, केसर,आम,हल्दी, नमकीन भुजिया, बेसन, मक्का, सफ़ेद तिल !
शुक्र=त्रिफला,मूली, सफ़ेद बर्फी, चीनी, दूध, लस्सी, दही, शलजम, चावल, खीर !
शनि=काले तिल,काले माह, कालीमिर्च,पकोड़े, तलि हुई चीज़ें, सरसों का तेल!
नोट -अगर आपको कोई स्वस्थ की कोई दिक्कत के कारण आपको खाने की चीज़े परहेज़ हो तो ना खाएं !ध्यान रखें !