कार्तिक मास
कार्तिक मास,उपाय,और फलादेश
कार्तिक मास 18-10-2020 से 21-11-2020 तक !
जन्मकुंडली मे ज़ब सूर्य देव तुला राशि या नीच के हो तो उस जातक को कार्तिक की पूजा या सूर्य देव के दान अवश्य करने चाहिए,ज़बकी लग्न कुंडली मे सूर्य नीच के होने उस जातक के पिता को या पिता द्वारा बहुत नुकसान होता है !क्यों की सूर्य पिता और आत्मबल का कारक है !उदाहरण के तोर पर मैंने 12 भावों मे सूर्य देव नीच के और दूसरी कुंडली मे उसके फलादेश लिखें है जिससे आप अपनी लग्न कुंडली अनुसार देख सकते है की आपका सूर्य अगर नीच का है और किस भाव मे क्या फल देगा ! जैसे -अगर सूर्य पहले भाव नीच तो शारीरिक दिक्कत परेशानी,दूसरे भाव तो परिवार द्वारा या परिवार मे दिक्कत परेशानी,तीसरे भाव मे छोटे भाई को दिक्कत परेशानी,चौथे स्थान पर माता को दिक्कत या उनके द्वारा परेशानी इसी तरह सभी भावों के फलादेश और सूर्य जहां नीच के हो दोनों कुंडलीयों द्वारा आप जान सकते है !
उपाय रविवार के दिन -1.अपने वजन के बराबर गेहूं दान करें !
2.ॐ आदित्य नमः का जाप करें नित्यदिन !
3.हर रविवार को गुड़ या मीठी रोटी गाय को खिलाएं !
3.पिता तुल्य व्यक्ति की मदद करें !
4.सूर्य देव को जल दें रोज़ाना !
5.लाल कपड़ा दान दें ब्रह्मण को हर रविवार !
6.ॐ नमः शिवायः का जाप करें नित्यदिन