लग्नेश का दान करें या ना करें?
लग्नेश का दान करें या ना करें
लग्न कुंडली मे ज़ब लग्नेश मारक हो यानि छठे, आठवें, बाहरवें भाव मे हो तो ज्यादातर यह समस्या रहती है के लग्नेश का दान करना चाहिए के नही ! लग्नेश का दान हर वक़्त नही करना चाहिए क्यों की लग्नेश मतलब हम खुद है इसलिए दान करने से ग्रह शांत होता है इसलिए अगर लग्नेश का दान करेंगे तो हमारी बॉडी की एनर्जी कम हो जाएगी या हम खुद ज्यादा टेंशन मे हो जायेंगे !
लग्नेश का दान कब करें -अगर लग्न कुंडली मे लग्नेश मारक हो और गोचर मे लग्नेश नीच का हो जाये तब तक उसका दान कर सकते है ! क्यों की वो समय ऐसा होता है जहां हम डरे हुए और स्वस्थ परेशानी का सामना कर रहे होते है और टेंशन भी ज्यादा हो जाती है बिना मतलब की !
लेकिन लग्नेश का मंत्र जाप हमेशा करना चाहिए क्यों की जाप करने से ग्रह प्रसन्न होते है !
नोट -डिग्री वाइज बलाबल अवश्य चेक कर लें और महादशा अंतर दशा का भी ध्यान देना चाहिए !
ध्यान देने योग्य बात -अगर लग्न कुंडली मे लग्नेश अस्त हो तो उसका रत्न धारण कर सकते है !