साढ़ेसाती कैसे देखें ?पहला ढैया
साढ़ेसाती हमेशा जन्म लग्न कुंडली के चन्द्रमा के हिसाब से देखी जाती है,जन्म कुंडली में जहाँ चंद्र देवता बैठें हो या जिस राशि में बैठे हो साढ़ेसाती का हमें वहीं से ही पता चलेगा।
उदाहरण-जैसे की जन्मलग्न कुंडली का चन्द्रमा मकर राशि में (जन्म राशि)
जब भी गोचर के शनि देव आपकी जन्म कुंडली के चंद्र देवता से एक घर पहले भृमण शुरू कर दें या भृमण करता हुआ (शनि देव ) आ जाता है तो साढ़ेसाती का पहला ढैया होता है (शुरू हो जाता है )
उदाहरण-जैसे की आज के {१३-४-२०१९}गोचर में शनि देव धनु राशि में
शनि देव गोचर कुंडली में धनु राशि में हो तो मकर राशि का पहला ढैया शुरू होता है ।