मकर राशि पर शनि, जानिए कब मिलेगी इन्हें शनि साढ़े साती से मुक्ति
24-1-2020 समय 9:56 को शनि महाराज मकर राशि मे विराजमान हो रहे है, इस राशि मे शनि देव 17-1-2023 समय 17:07 तक रहेंगे | आइये जानते हैं क्या है शनि की साढ़ेसाती, इसका फल और उपाय:-
क्या होती है शनि देव की साढ़ेसाती ?
ज़ब गोचर के शनि देव कुंडली मे स्थित चन्द्रमा से एक भाव पहले, उसी भाव जिसमे चंद्र हो और जहां चंद्र देवता स्थित हो एक भाव आगे चले जाये तो उसको साढ़ेसाती कहते है | ज्यादातर साढ़ेसाती बुरी ही होती है और उसके प्रभाव अशुभ ही होते है परन्तु अगर शनि देव लग्न कुंडली मे योगकारक है और वह शुभ है तो साढ़ेसाती अच्छी भी होती है |
साढ़ेसाती 30 साल बाद दूसरी बार शुरू होती है| अगर किसी की लग्न कुंडली मे योगकारक की महादशा चल रही हो तो साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव को कम करने मे सहायक होती है |
साढ़ेसाती राशि -धनु, मकर, कुम्भ
साढ़ेसाती का पहला ढैया राशि -कुम्भ
साढ़ेसाती का दूसरा ढैया राशि -मकर
साढ़ेसाती का आखरी ढैया राशि -धनु
क्या है शनिदेव का ढैया ?
ज़ब गोचर के शनि देव का भ्रमण कुंडली के चन्द्रमा से चौथे या अष्टम भाव मे आ जाये तो वही शनि का ढैया कहलाता है|
जिस तरह साढ़ेसाती साढ़े 7 साल परेशान करती है उसी तरह ढैया सिर्फ ढाई साल परेशान करता है जिसको शनि देव का ढैया कहते है | ढैया सिर्फ दो राशियों पर चलता है|
ढैया की पहली राशि -तुला
ढैया की दूसरी राशि -मिथुन
साढ़ेसाती के उपाय :-
एक भी योगकारक ग्रह जन्म कुंडली मे शनि देव के सामने आ जाये या उसकी दृष्टी पड़ जाये तो शनि देव के बुरे फल मे कमी आ जाएगी !
1. पीपल को सादा जल देना किसी भी समय (रविवार को छोड़ कर )
2. तवा,लोहे का चिमटा और लोहे स्टील के बर्तन दान करना !
3. काले तिल चींटियों को डालना !
4. जूते जुराबें दान करना !
5. किसी भी जरूरतमंद को खाना खिलाना !
6. ॐ शनये नमः का जाप करना !
7. नोट-ग्रहों की दशा महादशा और डिग्री वाइज बलाबल अवश्य देख देख लें !
ध्यान दें- साढ़ेसाती और ढैया चल रहा हो तो नीलम और मोती पहनने से परहेज़ करें !
साढ़ेसाती या ढैया का फल :-
यह जानने के लिए किसी भी अच्छे ज्योतिषचार्य को अपनी जन्म कुंडली दिखाकर राय अवश्य लें क्यों की यह जरूरी नही की साढ़ेसाती हर किसी के लिए बुरी ही हो, सही ढंग से फल जानने के लिए लग्न कुंडली अवश्य दिखाएँ|
जन्मकुंडली द्वारा व्यवसाय सरकारी नौकरी या सेल्फ प्रोफेसनल जानने के लिए क्लिक करें।
Contact Best Astrologer in India – Astrologer Ashwani Jain
अश्वनी जैन बेस्ट – एस्ट्रोलॉजर इन इंडिया, से अपनी जन्मकुंडली दिखाएँ। आप उनसे व्हाट्सएप +91 9914012222, के माध्यम से ऑनलाइन परामर्श कर सकते हैं या info@astrologerashwanijain.com या jainashwani551@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं।
Get your horoscope read from the best astrologer in India – Astrologer Ashwani Jain. You can consult him online via whatsapp +91 9914012222, or send an email at info@astrologerashwanijain.com or jainashwani551@gmail.com