जानिए दिवाली आज के दिन क्या-क्या हुआ था?और सभी धर्मों से हमें क्या शिक्षा मिलती है |
जैन धर्म- आज के दिन महावीर स्वामी जी ने निर्वाण प्राप्त किया था, उतर पुराण के अनुसार 72वें वर्ष मे कुछ महीने तक ही जीवित रहे |जय महावीराय नमः
शिक्षा-महावीर स्वामी जी हम सबको अहिंसा का पालन करने का संदेश दे गए,अहिंसा का समान्य अर्थ है मन, तन, वाणी, कर्म, वचन से किसी को नुकसान ना पहुँचाना ना ही किसी का मज़ाक़ उड़ाएं और किसी भी प्राणी की हिंसा ना करना इसलिए हमें अहिंसा का पालन करना चाहिए |
*सिख धर्म* आज के दिन गुरु हरगोबिंद सिंह जी को मुग़ल शासक जहांगीर ने गिरफ्तार किया था, तब गुरु जी ने रिहाई के समय आपने साथ हिन्दू 52अन्य राजाओं को भी रिहा करवाया था इन राजाओं की रिहाई के लिए भाई हरिदास जी ने एक ऐसा चोला त्यार करवाया था जिसमे 52 कलियाँ थी|इसके बाद हर एक राजा ने एक कली पकड़ी और किले से बाहर आ गए |इसलिए आज के दिन दिवाली के दिन बंदी छोड़ दिवस बनाया जाता है |वाहेगुरु गुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी दी फतह |
*शिक्षा*-गुरु हरगोबिंद सिंह जी से हमें यही शिक्षा मिलती है की मदद सबकी करो, मदद करना मानवता है चाहे वो किसी भी धर्म का हो और मानवता ही सच्चा धर्म है |
*हिन्दू धर्म*-कार्तिक मास की अमावस्या को श्री महालक्ष्मी जी का जन्म दिवस है जिस कारण लक्ष्मी जी की पूजा होती है और साफ सफाई की जाती है और आज ही के दिन श्री राम जी 14 साल बनवास के बाद लंका जीतकर अयोध्या वापस लोटे थे,आज के ही दिन दीपावली के दिन श्री कृष्ण जी ने राक्षस नरकासुर का वध किया था जो की देवी देवताओं के साथ अत्याचार कर रहा था |और आज ही के दिन पांडवो की वापसी हुई थी 12 साल के बनवास के बाद | जय श्री महालक्ष्मी जी, जय श्री राम,जय श्री कृष्णा जी |
*शिक्षा*-धन के बिना ग्रस्थी जीवन अधूरा है लेकिन धन अगर बेईमानी का हो तो जीवन जीना ही व्यर्थ है |राम जी की जीत हमें अच्छाई पर अटल रहना सिखाती है,अच्छाई पर अटल रहोगे तो बुराई आपने आप खत्म होंगी |
*आप सब को और आपके परिवार को सादर प्रणाम और दीपावली की सबको शुभकामनायें*