वास्तु टिप्स – VASTU TIPS
जन्मकुंडली के उपाय के साथ साथ हमे वास्तु का ध्यान रखें तो और ज्यादा बेहतर रहता है।
घडी,दर्पण,वाश बेसिन,भगवान की फोटो,टीवी उतर,पक्षिम और पूर्व की दिशा में ही लगानी चाहिए ।
उतर,पक्षिम,और पूर्व की दिशा में फीका रंग करवाना चाहिए।
दक्षिण की तरफ सिर करके सोना चाहिए इससे हेल्थ ठीक रहती है।
अगर मकान,दुकान,ऑफिस का गेट दक्षिण की तरफ हो तो गेट के पास भीम पर दोनों तरफ गणेश जी की फोटो लगाए लाभ होगा ।
जरनेटर और इन्वेर्टर घर के दक्षिण-पूर्व कोने पर रखना चाहिए।
बच्चों के कमरे में मोर पंख रखने से बच्चों की पढ़ाई और नकरात्मक ऊर्जा कम होती है ।
घर के मुख्य द्वार के आस पास कूड़ा कर्कट,कचरा नहीं रखना चाहिए ।
घर के मुख्य द्वार के आस पास विंड चाइम लगानी चाहिए विंड चाइम वास्तु दोषों को दूर करने में बहुत मदद करती है ।
घर के मुख्य द्वार के पास तुलसी का पौधा लगाना चाहिए ऐसा करने से जो घर के अंदर आये उसकी नकरात्मक ऊर्जा सकरात्मक में बदल जाती है ।
घर के बाथरूम में साफ सफाई रखें ।
बर्तन रात को जूठे नहीं रखने चाहिए ।
Along with your horoscope, you can also get Life Time Remedy from Astrologer Ashwani Jain Best Astrologer in Ludhiana. You can also message the WhatsApp number 9914012222 and also get online guidance.joshi astro gyan ganga group.
आप अपनी जमकुन्डली के साथ साथ लाइफ टाइम उपाय भी प्राप्त करें एस्ट्रोलॉजर अश्वनी जैन बेस्ट एस्ट्रोलॉजर इन लुधियाना से। आप व्हाट्सप नंबर ९९१४०१२२२२ मैसेज भी कर सकते है और ऑनलाइन गाइडेंस भी ले सकते है।