Some important things-कुछ महत्वपूर्ण बातें ।
बच्चों को तुलसी तुलसी के पौधे को पानी देने से बुद्धि का विकास होता है।
तुलसी के पौधे को रोज़ घी का दिया जलाने से भी बुद्धि का विकास होता है।
सोते समय मोबाइल फ़ोन के साथ पानी नहीं रखना चाहिए। अपने से दूर रखे फ़ोन को ।
घर का कबाड़ और रद्दी का सामान घर की छत पर नहीं होना चाहिए ।
घर पर घडी बंद नहीं रखनी चाहिए उसमे सेल डालकर चालू रखे हमेशा ।
कभी भी किसी भी गरीब को पैसे दान न दें । पैसे की जगह कुछ चीज़ दें ।
घर पर नल टपकते या पानी बहते हुए नहीं होना चाहिए इससे घर की बरकत में रुकावट आती है ।
घर में पड़े हुए झाड़ू खुले में नहीं रखना चाहिए झाड़ू को छुपा कर रखें ।
केले को भी हमेशा सादा जल दिया जाता है ।
शनि,राहु,केतु देवता का पाठ सूर्यास्त के बाद या सोने से पहले किया जाता है क्यों की ये देवता सूर्यास्त के बाद ही उदय होते है । इसी तरह इनका दान भी सूर्यास्त के बाद ही होता है ।
परन्तु अमावस्या वाले दिन सारे दिन किसी भी समय जब मर्ज़ी दान या पूजा पाठ कर सकते है शनि,राहु,केतु देवता जी की,क्यों की अमावस्या होती ही शनि देव जी की है । इस दिन सारा दिन उपसिथत होते है ।