Guru 29-3-2020 Makar Rashi
गुरु 29-3-2020 को मकर राशि पर बुरा फल नही देंगे क्यों की –
नमस्कार दोस्तों मैं एस्ट्रोलॉजर अश्वनी जैन वैदिक ज्योतिष मे आपका स्वागत करता हुँ तो प्रिय दर्शकों मेरी कोशिश है आपको गोचर को सही तरीके से कैसे देखते है उसके बारे मे बताऊं तो आज हम बात करेंगे गोचर मे नीच भंग राजयोग के बारे मे ! पहले यह जान लें के नीच भंग राजयोग क्या होता है –
नीच मतलब ग्रह नीच राशि मे बैठ जाये भंग मतलब कैंसिलेसिन तो ज़ब कोई ग्रह नीच राशि मे आ जाये और जिस राशि मे ग्रह नीच का है उसी राशि का स्वामी वहीं बैठ जाये तो उसको नीच भंग राजयोग कहते है ! तो दोस्तों
गुरु देवता 29-3-2020 को मकर राशि मे आएंगे नीच के होंगे ! अक्सर कहा जाता है की नीच का ग्रह बुरा फल देते है लेकिन दोस्तों यहाँ गुरु देवता बुरा फल नही देंगे क्यों की गोचर के शनि देव मकर राशि यानि अपनी ही राशि मे होने के कारण गुरु देवता की नीचता को खत्म करेंगे !यहाँ नीच भंग राजयोग बन रहा है ! जिनकी भी लग्न कुंडली मे गुरु देवता नीच के है तो घबराने की बात नही गुरु देवता बुरा फल ज्यादा नही देंगे ! ग्रहों का डिग्री वाइज बलाबल और अस्त अवस्था का ध्यान जरूर रखियेगा !आज की छोटी सी टिप्स अगर आपके घर मे बच्चे पढ़ाई मे कमज़ोर है तो आप आपने घर के ईशान कौंण पर पानी का घड़ा नित्यदिन भर कर रखें !बच्चों का पढ़ाई मे मन लगने लगेगा !आगे भी आपको ऐसी जानकारी देता रहूंगा तब तक के लिए नमस्कार !