चंद्र ग्रहण 5-6-2020
5 जून 2020 शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार को चंद्र ग्रहण है !इसे *उपच्छायी* चंद्रग्रहण भी कहा जाता है !यह चंद्रग्रहण भारत समेत कई देशों रात 11 से 3 के समय दिखेगा !इस ग्रहण मे चंद्र का बिम्ब धुंधला दिखाई देगा, उसका ग्रसमान शून्य होगा इसी कारण माद्द चंद्रग्रहण का धर्मशास्त्र और मुहूर्त की दृष्टी मे कोई महत्व नहीं !इसका ना तो कोई सूतक है ना ही कोई दान-पुण्य स्नान बताया जाता है इसलिए इसका हिंदु धर्मशास्त्र मे कोई महत्व नहीं इसका महत्व सिर्फ खगोलीय विज्ञान दृष्टी से ही है !
अश्वनी जैन 9914012222