ग्रह गोचर राहु-केतु ६-३-२०१९ -Transit in Rahu-Ketu 6-3-2019
ग्रह गोचर राहु-केतु ६-३-२०१९
६ मार्च को राहु केतु-उच्च के हो गए है। अक्सर कहा जाता है की राहु केतु गोचर में उच्च के हो तो अच्छा प्रभाव देते है लेकिन ऐसा नहीं है क्यों की क्यों की राहु -केतु हर लग्न कुंडली में योग कारक और मारक के मुताबिक अपना प्रभाव देते है। यदि जिस लग्न कुंडली में राहु-केतु योगकारक हो तो गोचर में भी अच्छा प्रभाव देंगे इसी तरह उल्ट अगर मारक हो लग्न कुंडली में तो गोचर में उच्च के होकर बुरा प्रभाव ही देंगे। राहु- केतु १८ साल बाद गोचर में उच्च के हुए है तो किसी का बहुत अच्छा होगा तो किसी का बहुत बुरा होगा जो की लग्न कुंडली पर निर्भर करता है। यही बात ध्यान रखने योग्य है।